Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसर्विलांस सेल के मोबाइल रिकवरी टीम को मिली बड़ी सफलता

सर्विलांस सेल के मोबाइल रिकवरी टीम को मिली बड़ी सफलता

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
सर्विलांस सेल, जनपद बाराबंकी की मोबाइल रिकवरी टीम को मिली बड़ी सफलता। 80 अदद खोए हुए/ गिरे हुए मोबाइल फोन (कीमत लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये) बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए/कहीं गिर गये मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 रमाकान्त भारतीय के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर, शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में मंगलवार 03.10.2023 को सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 80 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 15,50,000/- रुपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपए) है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments