July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्विलांस सेल देवरिया द्वारा 148 गुमशुदा मोबाईल बरामद कर उनके स्वामी को किया गया सुपुर्द

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सर्विलांस सेल जनपद-देवरिया को गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में-
सर्विलांस सेल जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणामस्वरूप कुल 148 आवेदकगणों के गुमशुदा 148 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग़ 16 लाख रूपये थी जिन्हें नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन संबन्धित आवेदकगणों को सुपुर्द किया गया ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा अन्य साइबर अपराध के संबंध में आगंतुकों से वार्ता कर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक देवरिया, विक्रान्त वीर द्वारा साइबर अपराध के संबंध में आगंतुकों से वार्ता कर साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे अपराधों में शामिल होने से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।विक्रान्त वीर ने यह भी बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया, फर्जी कॉल्स, ई-मेल और ऑनलाइन ठगी जैसे विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगते हैं। उन्होंने आगंतुकों को सलाह दी कि वे अपने व्यक्तिगत जानकारी को कभी भी अनजान व्यक्तियों से साझा न करें और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।
उन्होंने विशेष रूप से मोबाइल ऐप्स और वेबसाइटों के जरिए होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी पर ध्यान केंद्रित करते हुए नागरिकों को सूचित किया कि वे किसी भी अनजानी लिंक या ऐप्स से दूर रहें। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित किया कि लोग साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक हो और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को या 112 पर सूचित करें।