संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र में उर्वरक प्रतिष्ठानों के खिलाफ औचक छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानों पर स्टॉक व रेट बोर्ड निर्धारित प्रदर्शनीय स्थान पर लगे हैं या नहीं, इसकी जांच की गई। साथ ही स्टॉक व वितरण रजिस्टर अद्यतन होने, पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक के मिलान की भी जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद किसानों से उर्वरक की उपलब्धता और निर्धारित मूल्य पर बिक्री को लेकर जानकारी भी ली गई।
कुल पांच उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक दुकान पर अनियमितता पाए जाने के बाद उर्वरक के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया। वहीं, दो दुकानों पांडेय खाद भंडार, धनखिरिया और प्रहलाद मौर्य खाद भंडार, सिहतीकार को आवश्यक अभिलेख अद्यतन नहीं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त किए जाने की चेतावनी दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जनपद को अब तक कुल 21,100 मीट्रिक टन यूरिया की अतिरिक्त आपूर्ति प्राप्त हो रही है। यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण अब धीरे-धीरे मांग में कमी देखी जा रही है।
निरीक्षण में जिन उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की गई, उनमें पांडेय खाद भंडार, धनखिरिया; ओम खाद भंडार, देवडीह; प्रसिद्धी खाद भंडार, सिहतीकार; प्रहलाद मौर्य खाद भंडार, सिहतीकार; और यादव खाद भंडार, भवानी गदा रोड शामिल हैं।
उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी, एक दुकान पर बिक्री प्रतिबंध
RELATED ARTICLES
