Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीज विक्रय केंद्रों पर औचक छापा, नमूने लिए गए

बीज विक्रय केंद्रों पर औचक छापा, नमूने लिए गए

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव (कृषि) उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त टीम जनपद के तीनों तहसीलों हेतु गठित करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद के बीज विक्रेता के विक्रय केंद्रों, निजी एवं अन्य संस्थाओं के गोदाम पर औचक छापा डालकर बीज के नमूने गृहीत किए जाएं कालाबाजारी अन्य अनियमित पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाए जिसके क्रम में संयुक्त टीम द्वारा जनपद के बीज विक्रेताओं के संस्थानों पर यथा प्रदीप बीज भंडार धनघटा, भारतीय खाद बीज भंडार धनघटा, भारतीय कृषि सेवा केंद्र शनिचरा बाजार, खाद बीज भंडार पौरी, मौर्य बीज भंडार लोहरौली, एग्री जंक्शन बेलहर कला, आईएफएससी भटौली, मौर्या ट्रेडर्स एवं बीज भंडार लोहरौली, मौर्य कृषि बीज भंडार लोहरौली, मौर्य बीज भंडार लोहरौली, मौर्य बीज भंडार कांटे चौराहा, पृथ्वीराज मौर्य सुल्तान नगर भटवा, चौधरी खाद एवं बीज भंडार मुंडेरी, चौधरी बीज भंडार पिपरा बोरिंग, अब्बास अहमद खान भंडार सेमरियावा, किसान बीज भंडार नौवागांव आदि के संस्थानों पर छापे डाले गए।
छापे के दौरान खलीलाबाद तहसील में उप कृषि निदेशक द्वारा 5 नमूने ग्रहित करते हुए तीन विक्रेताओं को नोटिस निर्गत किया गया, जबकि मेहदावल क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी द्वारा 8 नमूने लेते हुए दो विक्रेताओं के कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया, इसी प्रकार धनघटा क्षेत्र में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी खलीलाबाद द्वारा 5 नमूने ग्रहित करते हुए करते हुए एक बीज विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इस प्रकार कुल 18 बीज के नमूने ग्रहित किए गए, इसके साथ ही साथ 6 विक्रेताओं यथा पृथ्वीराज मौर्य, अजय कुमार बीज भंडार सुल्तान नगर भटवा, हजरत अली बीज भंडार सेमरियावा आदि को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments