Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedउर्वरक की दुकानों पर औचक छापामारी, 33 दुकानों का निरीक्षण, 32 नमूने...

उर्वरक की दुकानों पर औचक छापामारी, 33 दुकानों का निरीक्षण, 32 नमूने एकत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग की तीन संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में उर्वरक दुकानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 33 दुकानों का निरीक्षण किया गया और 32 नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
जांच टीमों का गठन तहसीलवार किया गया था। तहसील खलीलाबाद में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह एवं डॉ. ब्रजेश (एसटीए), धनघटा में भूमि संरक्षण अधिकारी सी. पी. सिंह एवं भ्रागुमणि (एसटीए), तथा मेहदावल में डॉ. सर्वेश कुमार यादव एवं संबंधित एसटीए की टीमें गठित की गईं।
धनघटा तहसील में 7 दुकानों का निरीक्षण कर 3 एसएसपी नमूने लिए गए। खलीलाबाद तहसील में भी 7 दुकानों का निरीक्षण कर 3 एसएसपी नमूने लिए गए और 2 दुकानदारों को अपूर्ण अभिलेख व अनियमित रख-रखाव के कारण नोटिस जारी किया गया।
मेहदावल तहसील में 19 दुकानों का निरीक्षण कर 6 नमूने लिए गए। वहीं 4 दुकानों को लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही का सामना करना पड़ा।
मेहदावल क्षेत्र की दुकानों में शिवशारदा खाद भंडार (जंगल बेलहर), यादव खाद भंडार (बेलहर कला), वैष्णो खाद भंडार (गँवारिया), और ओम प्रकाश खा बीज भंडार (महादेव चौराहा) पर अभिलेख न दिखाने और दुकान बंद कर भागने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त, साधन सहकारी समिति, छपिया दोयम के सचिव द्वारा अनधिकृत व्यक्ति के माध्यम से खाद बिक्री एवं जनपद से बाहर खाद भेजे जाने की पुष्टि पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
तीन दुकानदारों, राम सिंह खाद भंडार (गिटीनी बाजार), यादव खाद भंडार (गिथनी बाजार), बजरंग खाद भंडार (फरेंदिया) पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने के कारण उनका उर्वरक व्यापार प्रतिबंधित किया गया।
इस दौरान धान व मक्का के कुल 27, भिंडी, उर्द व हाइब्रिड ज्वार के 1-1 नमूने सहित कुल 32 नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट अमानक पाए जाने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन की बुवाई के मद्देनज़र कालाबाजारी रोकने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार की छापामार कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments