
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबे द्वारा जिला कारागार देवरिया तथा वन स्टाप सेंटर देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश के द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
न्यायाधीश द्वारा धारा 436 A भा0द0 स0 से सम्बन्धित बंदियों व ऐसे बंदी जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी हैं, पर जमानतदार के अभाव मे कारागार में निरुद्ध हैं उनकी समस्याओं को सुना गया तथा विधि अनुसार निवारण हेतु दिशा निर्देश दिया गया। सचिव द्वारा निःशुल्कअधिवक्ता, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा, मानक के अनुसार भोजन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों के सुरक्षा, विधिक सहायता, स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त बंदियों के विधिक सहायता/विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन स्टाप सेण्टर के प्रभारी केंद्र प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पीड़िताओ को विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें, ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें। वन स्टाप सेण्टर पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जताई, इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी तथा वन स्टाप सेण्टर के निरीक्षण में मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल , चांदनी,पूजा,वंदना,सहायक रीना, सुरक्षा कर्मी व अन्य उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस