April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

औचक निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बर्मन ने शनिवार को सिकंदरपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर
स्वास्थ सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक्स-रे रूम डेंटल रूम ओटी महिला वार्ड व पुरुष वार्ड दवाई स्टोर रूम प्रसव केंद्र आदि का गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान अधीक्षक को साफ सफाई बेहतर करने के साथ-साथ डिलीवरी के 48 घंटे के अंदर लाभार्थी के खाते में पैसा भेजने निशुल्क दवा देने व डिलीवरी के बाद कम से कम 48 घंटा मरीज को अस्पताल में रखने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को देखकर एक-एक कर्मियों के बारे में पूछताछ किया वही अधीक्षक से अस्पताल की जर्जर व्यवस्था रगाई पुताई के साथ बिजली की व्यवस्था सुधारने की बात कही हर हालत में इमरजेंसी में चिकित्सक की मौजूदगी के साथ-साथ अस्पताल की दवा मरीज को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जताया कि अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच केंद्र में सीबीसी मशीन चालू नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त किया और तत्काल उसे चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपीडी, लैब, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र आदि का निरीक्षण करने के दौरान वहां मौजूद स्टाफ से सीधी बातचीत की।
डॉ. बर्मन ने रिकॉर्ड रजिस्टर, मरीजों की पर्चियों और दवा वितरण रजिस्टर की भी गहनता से जांच की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित सेवाएं सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल परिसर की नियमित निगरानी करने व जनहित में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश अधीक्षक को दिया कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाते रहेंगे। इस दौरान प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर ब्यास कुमार डॉक्टर संदीप गुप्ता डॉक्टर रूबी कुमारी डॉ अभिषेक कुमार डॉ राजेश आर्य आदि मौजूद थे।