Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबच्चों के खान-पान, रहन-सहन तथा भण्डार गृह के साफ-सफाई का औचक निरीक्षण

बच्चों के खान-पान, रहन-सहन तथा भण्डार गृह के साफ-सफाई का औचक निरीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल जज जे0डी0 द्वारा राजकीय बाल गृह व पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह देवरिया में बच्चों के खान-पान, रहन-सहन तथा भण्डार गृह के साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम के साथ कौशल विकास को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने कहा कि बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं, जिसके लिये समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ निरन्तर चिकित्सीय जांच कराया जायें। जिससे वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने राजकीय बाल गृह देवरिया में बच्चों केे लिए खेल को आवश्यक बताया तथा प्रत्येक दिन विभिन्न तरह के खेलों को कराने का निर्देश दिया। उन्होंने भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये भोजन में पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया।
सिविल जज जे0डी0 श्रीकांत गौरव द्वारा बच्चों के रहने वाले कमरों का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को उनके अध्ययन का निरीक्षण कर उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया ।
न्यायधीशगणों द्वारा बच्चों के भोजन का निरीक्षण किया गया,बच्चों के भोजन हेतु किचेन में साफ सफाई की गुणवत्ता की जांच की गयी तथा पौष्टिक भोजन बनाने का आवश्यक निर्देश दिया।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप
से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबे , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, सिविल जज जे0डी0 श्रीकांत गौरव , राजकीय बाल गृह , व पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments