Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह का कड़ा रुख, मुआवजा न मिलने पर ग्रीनफील्ड...

पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह का कड़ा रुख, मुआवजा न मिलने पर ग्रीनफील्ड प्लांट पर धरने की चेतावनीतीन युवकों की मौत के बाद परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, एक हफ्ते का अल्टीमेटम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे डंपर की टक्कर से तीन राजभर युवकों की मौत के बाद अब तक परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को बलिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन प्लांट पर पहुंच गए और कंपनी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया।

पूर्व विधायक ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन युवाओं की जान चली गई और अब तक परिजनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे प्लांट के गेट पर धरने पर बैठेंगे और काम रुकवाया जाएगा।

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कंपनी और प्रशासन संवेदनहीनता दिखाता रहा तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

घटना को लेकर स्थानीय जनता में भी गहरा रोष है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा दिया जाए और दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments