Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश

थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने शुक्रवार को थाना सुरौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष तथा महिला हेल्प डेस्क समेत कई महत्त्वपूर्ण विभागों का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।थाना कार्यालय के रजिस्टरों की हुई गहन जांच एसपी विक्रान्त वीर ने थाना कार्यालय में भूमि विवाद रजिस्टर, फ्लाईशीट रजिस्टर, समाधान रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों को रजिस्टर में दर्ज कर, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, हिस्ट्रीशीटरों पर प्रभावी निगरानी और विवादित मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। महिला हेल्प डेस्क पर विशेष ध्यान।महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए उन्होंने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर की जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला संबंधी प्रत्येक प्रकरण को रजिस्टर में दर्ज किया जाए और मामलों का समय से निस्तारण करते हुए फीडबैक भी लिया जाए।कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण और सीसीटीएनएस पर फोकस निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष में सीसीटीएनएस कर्मियों से फॉर्म फीडिंग के बारे में जानकारी ली गई। एसपी ने सभी फॉर्मों की समय से फीडिंग और IGRS से प्राप्त प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध निस्तारण एवं रिपोर्ट अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त और पिकेट व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त और पिकेट ड्यूटी लगाने पर जोर दिया गया। उन्होंने समयबद्ध गश्त और उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी हवलदार राम समेत थाना सुरौली के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एसपी का यह निरीक्षण कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments