संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
गोष्ठी के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। जनपद में अपराधों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अज्ञात अभियोगों के वर्क आउट, अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही, हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, चोरी,अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही, जनसुनवाई पोर्टल/आईजीऑरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही तथा गौ-तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, मादक पदार्थों की बिक्री, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई व पेशेवर अपराधियो तथा चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्रों के सत्यापन एवं शस्त्र जमा करने की कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघन चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक