सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों सहित नुक्कड़ नाटक की टीम व आम जनता के नेक आदमी को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। वृहस्पतिवार को यातायात माह के समापन अवसर पर सक्सेना चौराहे पर पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेट व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आम जनता के नेक आदमी को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार जन सहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज,निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आनन्द कुमार गुप्ता, प्रभारी यातायात निरीक्षक रामकृष्ण यादव, एव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण छात्र/छात्राएं व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात माह के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों,प्रभारी यातायात द्वारा पूरे माह स्कूलों,कॉलेजों,बस स्टैण्ड,चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर,बैनर,पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए यातायात नियम का पालन करने हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दुपहिया/चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप जनपदीय पुलिस द्वारा नवम्बर में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 7833 चालान किए गए एवं 938750/- नौ लाख अड़तीस हजार सात सौ पचास रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार