July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कावड यात्रा रूट का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कांवड यात्रा शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा, थाना रामचन्द्र मिशन व थाना रोजा क्षेत्र मे कावड रूट का निरीक्षण व पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया । इस दौरान अधीक्षक द्वारा व्यवस्थाओं को देखा गया तथा पुलिस बल को निम्न निर्देश दिये गये। ट्रैफिक की व्यवस्था को प्रॉपर ढंग से गहनता से देखकर डायवर्सन स्मूथ रहे और कोई एक्सीडेंट भी नही हो इसके लिये तैयारी और अच्छे से तैयारी करे । हाईवे और रोड के किनारे बड़े बड़े मैदान चिन्हित कर ले, ताकि पार्किंग स्पेस रहे और बड़े वाहनो को खड़ा करवाना पड़े तो खड़ा कराया जा सके।कांवड़ियों को एक लेन में और ट्रैफिक को दूसरी लाइन में रखना पड़ेगा इसके लिए रस्सों से जहां जहां दुर्घटना सम्भावित एरिया या रोड स्ट्रेच है, वहां बैरियर व रस्से से मार्ग को विभाजित करके रखे, ज़िगजैग बैरियर लगाए जाएं ताकि वाहनो की स्पीड को सीमित किया जा सके। सभी कट जो कांवड़ मार्ग पर खुलते है उन पर ड्यूटी व बैरियर लगाए जाए । जो ट्रैफिक के चौक पॉइंट है जहां तुंरन्त जाम लग जाता है, या सम्भावित एक्सीडेंट पॉइंट है वहां थानावार डयूटी लगाई जाय, इसके साथ साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु निरंतर भ्रमणशील रहने हेतु निर्देश दिये गये ।