सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर द्वारा मऊ स्थित हिंदी भवन में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के दौरान सलेमपुर तहसील क्षेत्र की निवासी व पार्टी की सक्रिय नेता सुनीता राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई।पार्टी हित में इनके निरंतर योगदान और समर्पण को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।सुनीता राजभर के प्रथम आगमन पर समाजसेवी जावेद हाशमी ने निज आवास पर उनका स्वागत कर बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शुड्डु राजभर, शक्ति सिंह, मोहन सिंह, भागवत प्रसाद सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।