Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेश108 माह से चल रहे सुंदरकांड का रामचरितमानस व भंडारे के साथ...

108 माह से चल रहे सुंदरकांड का रामचरितमानस व भंडारे के साथ हुआ समापन

बेटा हुआ एसडीएम आयोजन हुआ रामचरितमानस पाठ

108 माह से चल रहा था सुंदरकांड

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) माता-पिता का एक ही सपना होता है कि हमारा बेटा पढ़ लिख कर आगे बढ़े और हमारा नाम रोशन करें वैसा ही शिवम ने पढ़ लिखकर बिहार में एसडीएम पद पर तैनात होकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करने का काम किया उधर पिछले 108 माह से हिंदी दैनिक स्वतंत्र जनमित्र कार्यालय / आवास पर प्रत्येक मंगलवार को 108 माह से चल रहा था सुंदरकांड बृहस्पतिवार को 24 घंटे का रामायण पाठ विद्वत विद्वान द्वारा आयोजित कर आज रामचरितमानस पाठ का विधिवत हवन, महाआरती और भव्य भंडारे के साथ पाठ संपन्न हुआ। हिंदी दैनिक स्वतंत्र जनमित्र की निदेशक श्रीमती चंदा देवी पत्नी अनिल कुमार गुप्ता ने अपने आवास नॉर्मल टैक्सी स्टैंड तुर्कमानपुर / स्वतंत्र जनमित्र कार्यालय पर चलने वाले 24 घंटे से रामचरितमानस पाठ का विधिवत हवन, महाआरती और भव्य भंडारे के साथ पाठ संपन्न हुआ। बृहस्पतिवार को नौ ग्रह पूजन और कलश स्थापना के साथ अखंड रामायण का पाठ आरंभ किया गया। जिसका शुक्रवार को विधिवत हवन-पूजन महाआरती व भव्य भंडारे के साथ पाठ संपन्न किया गया। रामायण पाठ में मोहल्ले क्षेत्र के अनेक लोगों शुभ चिंतकों ने पहुंचकर रात भर संगीतमय रामायण का पाठ किया। समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जहां श्रीमती चंदा गुप्ता पत्नी अनिल गुप्ता के शुभचिंतकों मोहल्ले वासियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments