Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसुंदरम जिलाध्यक्ष फैज बने महामंत्री पत्रकार एसोसिएशन

सुंदरम जिलाध्यक्ष फैज बने महामंत्री पत्रकार एसोसिएशन

पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि, आरोपियों को फांसी की मांग

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पत्रकार एसोसिएशन के जिलाइकाई देवरिया का संगठनात्मक चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l संगठनात्मक चुनाव से पूर्व मध्यप्रदेश के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके हत्यारों को फांसी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की गई l वर्ष 2025 के लिए गठित की गई ज़िला इकाई देवरिया की नई कमेटी में सुंदरम मिश्रा को जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया l जिला मंहामंत्री के पद पर फैज इनाम खान को चुना गया l बरहज तहसील अध्यक्ष के पद पर प्रदीप मौर्य एवं महामंत्री पद पर अरुण मिश्र, सलेमपुर तहसील अध्यक्ष पद पर प्रवीण गुप्ता और इरशाद अहमद को महामंत्री मनोनीत किया गया l राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने देवरिया को छोड़ प्रदेश एवं मंडल की सभी कमेटीयों को भंग कर दिया है, जिसकी चुनाव की तिथि बाद में घोषित की जायेगी l इस दौरान एन डी देहाती, उदय प्रताप सिंह,बेचू प्रसाद,चंद्र प्रकाश शुक्ला, गोविन्द मिश्र, रविशंकर तिवारी,दिलीप कुमार भारती, राधाकांत पाण्डेय, विनोद बरई, अविनीत शर्मा, बंधन प्रसाद, मनोज मद्देशिया, प्रमोद कुमार गौतम, अतीक अहमद, बसंत मिश्र, मकसूद अहमद भोपतपुरी, अमानत अंसारी, शशांक भूषण मिश्रा, भगवान दास मद्देशिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments