July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत कार्यालय में हुआ सुंदर काण्ड

बड़हलगंज( राष्ट्र की परम्परा )
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के मद्देनजर नगर पंचायत कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर समस्त नगर निकायों में सुंदरकांड कराए जाने के शासनादेश के मद्देनजर ,बड़हलगंज नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अधिशासी अधिकारी शिवकुमार के नेतृत्व में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। भजन गायक चंदन मोदी व गोपी पटवा की टीम ने कार्यालय में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा व विभिन्न भजनों की प्रस्तुति कर पूरे कार्यालय परिसर को भक्ति मय कर दिया। इस दौरान वाल्मिकी समाज से जुड़े पांच सफाई कर्मियों को चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभासद वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, राकेश राय, रामदास मद्धेशिया, ऋषि कुमार, सुनील यादव, खुर्शीद अहमद, रवि साहनी, राजेश उमर, कृष्णा गुप्ता, दिनेश निगम, मनमोहन पटवा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।