July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधि के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का होगा आयोजनः- अशोक कुमार दूबे

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार विधि के छात्र-छात्राओ के लिए ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में जनपद देवरिया के विधि के छात्र-छात्राओं के लिए गोरखपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया अशोक कुमार दूबें ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विधि छात्रों सें इन्टर्नशिप करने हेतु आवेदन मांगे गये है। जो भी विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते हैं, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर से सम्पर्क कर अपना आवेदन कालेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर, निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर के कार्यालय में जमा कर सकते है। सचिव ने कहा कि देवरिया के इच्छुक विधि छात्र अपना आवेदन पत्र 25 मई 2023 तक प्रत्येक दशा में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर में प्रेषित करें ताकि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सकें।