July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधि छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 1 जून से

आवेदन 25 मई तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार विधि छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा 1 जून से 30 जून तक किया जाएगा।
इच्छुक विधि छात्र-छात्राएं अपने आवेदन पत्र 25 मई 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर में जरिए रजिस्ट्री या सीधे जमा कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संबंध में अन्य जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर कार्यालय या दूरभाष नंबर 05547-227172 से प्राप्त की जा सकती है।