
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन समर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्देश्य बच्चों की रुचि के अनुसार सीखने का आनंददायक अनुभव प्रदान करना व रचनात्मक विकास करना, छात्र-छात्राओं में आत्म विश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, शिक्षक-शिक्षार्थी आत्मीय संबंध तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, बच्चों में सामाजिक, संस्कृतिक, मूल्यों की समझ विकसित करना, ग्रीष्मावकाश में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सक्रिय रखना तथा खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास करना है। इसी उद्देश्यों को लेकर बैतालपुर क्षेत्र के औरा-चौरी, मिश्रौलिया, रनिहवां सहित अन्य विद्यालयों में गतिविधियां कराई गई। इस दौरान बच्चों ने योगाभ्यास भी किया।