July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग में समर कैंप का हुआ आयोजन बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

समर कैंप बच्चों के लिए रचनात्मक व नेतृत्व क्षमता वृद्धि के लिए अच्छा प्रयास – रामप्यारे राम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग में आज मॉडल समर कैंप का आयोजन किया गया।समर कैंप की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर रामप्यारे राम व प्रधानाध्यापक जैकिसुन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। कैंप में बच्चों ने विभिन्न देश भक्ति गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता एवं विभिन्न खेलकूद और क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन किया गया। गौरैया चिड़िया के लिए बच्चों ने चिड़िया का घर बना कर इनके संरक्षण का संदेश दिया। पेन स्टैंड ,पर्यावरण डायरी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया,और मिट्टी से कलाकृतियां बनाई । बच्चों द्वारा भारतीय परिधान में रैंप वॉक कर उपस्थित सभी अभिवावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। समर कैंप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर राम प्यारे राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप बच्चों की रचनात्मक क्षमता एवं नेतृत्व क्षमता की वृद्धि के लिए के लिए एक अच्छा प्रयास है ।बच्चों ने जो सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत ,देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया वह बहुत ही सराहनीय रहा। प्रधानाध्यापक जय किशन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को भी अपने कर्तव्य का एहसास होता है।कार्यक्रम को शिक्षक धीरेंद्र द्विवेदी, रवि प्रकाश,रणविजय सिंह ,रंजना श्रीवास्तव, बरकत अली, उमा देवी आदि ने सम्बोधित किया।