July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ समर कैम्प का समापन

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)l विकास खंड ब्रह्मपुर के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल टोंगरी डीहघाट में रविवार को समर कैंप का समापन विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ किया गया। बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के बच्चों ने कैंप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए निसानेबाजी, घुड़सवारी , ऊंट की सवारी, रोप वे, रेसिंग गेम, तैराकी जैसे खेलों का प्रदर्शन किया। मैजिक गेम के अंतर्गत कानपुर के जादूगर राजकुमार ने अपने हाथ के कला प्रदर्शन से बच्चों को खूब लुभाया । प्रबंधक प्रशांत राय ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया,इससे बच्चों को जीवन में जोखिम से लड़ने का साहस बनेगा। प्रधानाचार्य काजल राय ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चे कैंप को लेकर काफी उत्साहित दिखे। योग प्रशिक्षक प्रमोद राय ने योग के विभिन्न तरीकों को सिखाया।
इस अवसर पर अनुराग राय, विनय राय, शुभम् राय, प्रदीप श्रीवास्तव, योगेंद्र मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।