पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल के निर्देशो का कड़ाई से हो रहा है पालन
जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पूरे देश में इनदिनों लोकसभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है, देश की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कमर कस चुकी हैं। बता दें कि भारत देश का प्रजातंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, भारत देश के चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहती है देश का आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से हो इसलिए पुलिस विभाग कई महीनो पहले से ही तैयार हो जाता है और रात दिन एक करके कड़ी मेहनत करता है, तब जाकर देश में लोकतंत्र का सफल उत्सव का आयोजन हो पता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल के निर्देश पर सुजानगंज पुलिस थाने की कमान महेश पाल सिंह को सौंपी गई है। वर्ष 2008 के बैच के उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए महेश पाल सिंह को 15 वर्षों का पुलिस विभाग में कार्य करने का खासा अनुभव है। महेश पाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अजय पाल के अंडर में भी काम किया है, उनकी काबिलियत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सुजानगंज थाने की कमान दी है। महेश पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं । उन्होंने आव्हान किया है कि किसी भी समस्या के लिए जनता उनसे डायरेक्ट मोबाइल पर संपर्क कर सकती है। उन्होंने घोषणा की है कि सुजानगंज थाने में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है । जनता अपनी समस्याओं के लिए पुलिस से डायरेक्ट संपर्क करें, अगर कोई दलाल पुलिस स्टेशन में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। महेश पाल सिंह ने दावा किया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अपराधियों पर पैनी दृष्टि सुजानगंज पुलिस रखते हुए हैं तथा अपराधिक रिकॉर्ड वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों को आश्वासन देते हुए महेश पाल सिंह ने दावा किया है कि किसी भी प्रकार की दबंगई को नहीं बक्शा जायेगा। सभी व्यापारी और आम जनता निर्भय होकर अपने कर्तव्यों को अंजाम दें तथा गुंडों एवं मवालियो के खिलाफ निर्भीक होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए । पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर