July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदेय स्थलों की सम्भाजन के पश्चात तैयार सूची पर सुझाव व आपत्ति आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन/भौतिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा विधान सभा 312 मेहदावल, 313 खलीलाबाद तथा 314- धनघटा (अ०जा०) के अर्न्तगत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची सम्भाजन के पश्चात् तैयार कर ली गयी है, जिसका आलेख्य प्रकाशन दिनांक 08 अगस्त 2023 को कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 08 अगस्त, 2023 को प्रकाशित की गयी मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निःशुल्क निरीक्षण हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, संत कबीर नगर में उपलब्ध रहेगी। दिनांक 08 अगस्त, 2023 को प्रकाशित की गयी मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय संत कबीर नगर में एक सप्ताह के अन्दर दिया जा सकता है।