Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगन्ना बुवाई का शुभारंभ, चीनी मिल अधिकारियों ने किया विधिवत शुभारंभ

गन्ना बुवाई का शुभारंभ, चीनी मिल अधिकारियों ने किया विधिवत शुभारंभ

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम रामपुर अरना के मजरा बुधनी में मंगलवार को कृषक बलवीर यादव के खेत में चीनी मिल मनकापुर दत्तौली द्वारा सत्र 2025-26 के लिए गन्ना बुवाई का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल मनकापुर के महाप्रबंधक (गन्ना) राजकुमार ताया, सहायक महाप्रबंधक सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं उप महाप्रबंधक निरीक्षक श्रितेश झा की उपस्थिति में प्रजाति 10-0118 की बुवाई कराई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक मो० सईद, साबिर अली, रमेशअन्त, प्रिन्स, उन्स मिश्रा सहित कई किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय उप प्रबंधक (गन्ना) राजेश सिंह, क्षेत्र सहायक राजकुमार तिवारी, विपिन सिंह एवं हर्षित सिंह भी मौजूद रहे। मिल प्रबंधन ने किसानों को आधुनिक व वैज्ञानिक विधियों से गन्ना बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया और प्रजाति 10-0118 के फायदों की जानकारी दी। इस मौके पर किसानों ने मिल अधिकारियों से विभिन्न कृषि विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया और गन्ना उत्पादन में वृद्धि के लिए नए प्रयोगों को अपनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments