Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअचानक शुरू हुई रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड,लुका छुपी करते रहे सूर्य।

अचानक शुरू हुई रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड,लुका छुपी करते रहे सूर्य।


बघौचघाट। (राष्ट्र की परंपरा) क्षेत्र में दो दिनों से दोपहर बाद से अचानक शुरू हुई रिमझिम बारिश से जहां एक तरफ ठंड बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर हो रही यह हल्की बारिश रवि की फसल के लिए फायदेमंद है। हालांकि सभी किसान सिंचाई करने के लिए जुटे हुए थे। यदि हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाता है तो गेहूं,जौ,मक्का के अलावा दलहन और तिलहन के फसलों के लिए भी यह हल्की बारिश लाभप्रद होगी।
रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गए और रिमझिम बारिश होने लगी। जिसकी वजह से अचानक ठंड बढ़ गई। रात में काफी घनघोर कोहरा छाया रहा।इसके साथ ही रुक-रुक कर शनिवार को भी यह सिलसिला बूंदाबादी का चलता रहा। बीच बीच में सूर्य भी हल्का दिखाई दिए।आसमान में बदलो का आना जाना लगा रहा। अचानक बढ़ी ठंड में अधिकांश लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले,आग और गर्म कपड़ों का सहारा लेते रहे। मेदीपट्टी गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र राय ने बताया कि दो दिनों से हो रही हल्की बारिश रवि की फसल के लिए संजीवनी का काम कर रहा है समय से बारिश हुई है। सभी किसान सिंचाई करने के लिए सोच रहें थे। यह हल्की बारिश फसल के लिए फायदेमंद है। मलसी नोनिया पट्टी निवासी किसान रुदल यादव ने बताया कि अचानक हुई बारिश से ठंड बढ़ी है। लेकिन यह हल्की बारिश फसल के लिए यूरिया का काम किया है। इससे गेहूं की फसल के अलावा दलहन एवं तिलहन के फसल को भी काफी फायदा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments