Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअचानक 11000 बोल्ट का टूटा तार , बाल बाल बचे किसान और...

अचानक 11000 बोल्ट का टूटा तार , बाल बाल बचे किसान और उनके पुत्र

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर में विधुत विभाग की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है अभी कुछ दिन पहले ही विधुत विभाग की लापरवाही ने सलेमपुर।में एक व्यक्ति की जान ले ली थी लेकिन इसके बाद भी विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है और विधुत तारो और पोलो की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा सलेमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा चांदपलिया निवासी राम जीत दूबे पुत्रों संघ अपने बैदौली चांदपलिया के खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे थे, उसी समय खेत से गुजरने वाली 11000 बोल्ट का जर्जर तार टूटकर अचानक गिर गया। हालाकि तार जहा गिरा, उससे महज कुछ कदम की दूरी पर ही रामजीत दुबे और उनके पुत्र सर्वेश व मोहन द्विवेदी पानी चलाने के पाइप को ठीक कर रहे थे, संयोग ठीक था कि तार जहां गिरा, पानी उससे थोड़ी दूर होने के नाते राम जीत दुबे और उनके दोनो पुत्रों की जान बच गई और बहुत बड़ी दुर्घटना घटते घटते बच गई। जिसके बाद
मोहन द्विवेदी ने तुरंत एसडीओ सलेमपुर को फोन किया, जिसके कुछ देर में ही विजली का कनेक्शन कट गया। कुछ ही देर में घनश्याम शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा भी पहुंच गये, तब जाकर खेत सिंचाई का कार्य आज जारी किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले भी उक्त स्थान पर कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है और कई एकड़ फसल का नुकसान हो चुका है और जान भी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments