July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टेंट हाउस की दुकान में लगी अचानक आग, सामान जलकर राख

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सुबह राकेश तिवारी टेंट हाउस की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, वही
सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पयागपुर बस स्टॉप पर राकेश तिवारी का टेंट हाउस का बडा कारोबार चल रहा था। अज्ञात कारण से टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई। आग बुझाते समय टेंट हाउस मालिक राकेश तिवारी चोटहिल हो गए। सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। टेंट हाउस मालिक के अनुसार करीब लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
वार्ड नंबर 22 के सभासद विजय कुमार गौतम, समाजसेवी मदन तिवारी, सतनारायण सिंह, आलोक श्रीवास्तव, संतोष तिवारी आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी पयागपुर से मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है।