सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)किसी ने कहा ,या कही से सुना ,की सलेमपुर में कार्यवाही करने के लिए किसी की पैरवी की जरूरत नहीं बहरहाल इस बात पर गौर किए बिना आपको बताते चले की एक महिला द्वारा सलेमपुर थाने पर थाना दिवस के दौरान किसी अन्य थाना छेत्र का प्रकरण लेकर पहुंची जब कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपेई ने तहरीर को पढ़ा तो महिला से कहा की अम्मा ये मामला मेरे थाने का नही है तो उस महिला ने फौरन ही अपने हांथ जोड़ते हुए कहा की मैने सुना है की आप फरियादियों की समस्या पे तुरंत मुकदमा लिख देते है मैं कई दिन से परेशान हु और मेरा कोई नही सुन रहा मैं अपने स्थानीय थाना पर गई लेकिन मेरा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया इस वजह से मैं आपके समक्ष पेश हुई की आप मेरा मुकदमा लिख कर मुझे न्याय देने की कृपा करेंगे । थाना दिवस पर मौजूद क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने इस मामले को सुना और फौरन महिला के स्थानीय थाना प्रभारी को प्रकरण पे मुकदमा लिखने के आदेश दिए तथा फटकार भी लगाई।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज