Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedनृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो आरोपी गिरफ्तार ट्रैक्टर रोटावेटर...

नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो आरोपी गिरफ्तार ट्रैक्टर रोटावेटर बरामद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
। जिले के थाना रिसिया गायत्री नगर मोहल्ला निवासी एक किशोर लापता हो गया था। इलाज कराने के बजाय ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी ने किशोर की हत्या कर अंगों को इधर उधर फेंक दिया। पुलिस ने किशोर के शरीर के 17 टुकड़े बरामद कर उसे जांच के लिए रखा है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गायत्री नगर निवासी विक्रम उर्म लगभग 15 वर्षीय पुत्र मुनीजर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के यहां काम करता था। खेत जुताई से लेकर अन्य काम में सहयोग करता था, छह दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और लवकुश पाल के साथ मझौवा मुजेहना गांव में खेत की जुताई के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा विक्रम हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर मालिक संजय वर्मा ने घायल किशोर का इलाज करने के बजाय ट्रैक्टर से रौंदना जारी रखा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं ट्रैक्टर मालिक की कारगुजारी यहीं नहीं थमीं, हार्वेस्टर मशीन में फंसे हुये शव के टुकड़ों के साथ दूसरे खेत की जुताई जारी रखी। इसके बाद शव के बचे हुये टुकड़ों को तालाब में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के बार बार बयान बदलने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर उसने पूरी घटना की सच्चाई उगल दी। सच्चाई सामने आने के बाद ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के खुलासे में सीओ हर्षिता तिवारी, थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह, अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस टीम शामिल रही।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक के शरीर के 17 अंग बरामद हुए हैं और अंग मृतक किशोर का है, या किसी और का इसकी सटीक जानकारी के लिए बरामद अंग को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments