December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रों के निर्धारित लर्निंग आउटक्रम प्राप्त करने पर हासिल होगा निपुण लक्ष्य : डायट प्राचार्य

—–शिक्षक संकुल की बैठक—-

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)28 सितम्बर..

दुदही विकास खंड के कोरया न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल की बैठक कंपोजिट विद्यालय गुरवलिया में हुई। बुधवार को बैठक की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य अमित कुमार सिंह जी ने कहा कि कक्षा 1, 2 व 3 में भाषा और गणित विषय में बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित लर्निंग आउटकम तक हमें पहुंचाना है और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करानी है। भाषा सिखाने में बारह खडी का प्रयोग महत्वपूर्ण है। बच्चों में अक्षर ज्ञान के बाद बारहखडी के द्वारा पठन क्षमता का विकास कर सकते हैं।

👉दुदही को निपुण ब्लाक बनाने के लिए करना होगा संयुक्त प्रयास : बीईओ

बीईओ अजय कुमार तिवारी ने कहा कि हम हमें अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाना है। शिक्षक, एआरपी अपनी कार्य योजना बना लें, और उसके अनुसार काम करें। एसआरजी रामप्रकाश पाण्डेय ने दीक्षा एप, रीड एलॉन्ग ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप, रिमेडियल टीचिंग, शिक्षक संदर्शिका प्रयोग पर प्रकाश डाला।

h

👉नवाचारी शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया किए नवाचार

एआरपी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने निपुण भारत को जन आंदोलन कैसे बनाया जाए, क्लासरूम ट्रांसफॉरमेशन, शिक्षक छात्र आत्मीय संबंध और संध्या चौपाल पर चर्चा की। एआरपी विनोद प्रसाद ने शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी के बारे में बताया। इसके पूर्व बैठक का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

👉एआरपी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि निपुण भारत को कैसे बनाया जनांदोलन

नवाचारी शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शनी व अपने विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों से उपस्थित शिक्षकों को परिचित कराया गया। डायट प्राचार्य को विकासखंड दुदही में विविध कार्यक्रमों के संचालन की प्रगति पुस्तिका दी गई।

👉दीक्षा एप, रीड एलॉन्ग ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप, रिमेडियल टीचिंग, शिक्षक संदर्शिका प्रयोग की दी जानकारी

राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ। इस दौरान विनोद कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह, भानु प्रताप सिंह, अयोध्यानाथ पांडेय, एजाज अहमद, मुजम्मिल खान, वरुण प्रताप सिंह, राजकिशोर यादव, वकील कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाहा, आशीष मिश्र, सिकंदर निषाद, अभिषेक प्रभाकर, छांगुर शर्मा, आराधना यादव, रीना यादव, प्रतिमा यादव, अनुपम सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर..