July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फ्यूचरप्रेन्योर कार्यक्रम का सफल आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योर कार्यक्रम का निर्णायक सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की टीमों ने अपने व्यावसायिक आइडिया प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के सदस्य गणअतुल सराफ, निदेशक ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स, शोभित मोहन दास, सीए विष्णु जालान ने अंकों के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया।
प्रथम स्थान पर टीम “द पाथ फाइंडर्स” को ₹15,000, द्वितीय स्थान पर टीम “हॉक्स” ने ₹10,000 और तृतीय स्थान पर टीम “ट्रेल ब्लेज़र्स” ने ₹5,000 का का चेक विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व पर बल दिया और छात्रों को नए विचारों को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन प्रो. अजेय कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा मिश्र द्वारा किया गया।