Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )10 अक्टूबर..

बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में पारंगत करना ही निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है। मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व होना चाहिए। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम न सिर्फ उन्हें उत्साहित करेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने का अगला लक्ष्य बेहद आसान हो जाएगा। यह बातें निपुण भारत मिशन के तहत पडरौना बीआरसी पर चल चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने कहा।

👉खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने निरीक्षण कर जाना प्रशिक्षण का हाल

कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 2025-26 तक पूरा कर लेना है। जब सभी बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे तभी हमारा जिला निपुण जिले के रूप में स्थापित हो पाएगा। इस मिशन के तहत सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। यदि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो जिला स्तर से लेकर विद्यालय के कर्मचारी व अधिकारी को जवाब देना होगा।

👉निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ समापन

एआरपी के समूह ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य , विषयवस्तु को प्रस्तुत किया। इस दौरान इस दौरान बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, मनीष कुमार, आकाश सिंह, राहुल वर्मा, अजिताभ तिवारी, माधुरी देवी , दीक्षा त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव , अरविन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments