December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेंशनर कोषागार में जमा करें, जीवित प्रमाण पत्र

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय कोषागारो से पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था के संबंध में आदेश प्राप्त हुए हैं।

मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि पेंशनरों का वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पेंशन पटल का विण्डो पटल पर लेखाकारों द्वारा स्वयं सत्यापित करते हुए प्रत्येक दिन कम्प्यूटर में फिडिंग का कार्य कोषागार कर्मियों द्वारा सक्रियता से सम्पादित किया जा रहा है। साथ ही कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया पुरे वर्ष चलती है। राजकीय कोषागारो से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराना है कि केवल वही पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करें, जिनका पेंशन नवम्बर या दिसम्बर माह में
प्रारम्भ की गयी हो, क्योकि साफ्टवेयर में एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने के पश्चात ही जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो जाती है।