बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के समस्त ईट भट्ठा संचालकों को ईंट भट्ठा वर्तमान सत्र का विनियमन शुल्क जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रभारी अधिकारी खनिज व एडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि विनियमन शुल्क जमा कराने के बाद ही ईंट-भट्ठे का कच्ची ईंट मिट्टी पथायी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर तक जमा विनियमन शुल्क जमा करने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। उसके बाद जमा की गयी धनराशि पर नियमानुसार ब्याज भी देना होगा। इसलिए 30 नवम्बर से पहले ईंट-भट्ठा स्वामी हर हाल में विनिमयन शुल्क जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम