बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरु गोविंद सिंह, राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रत्येक जनपद से अनुभवों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को 30 सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, किंतु प्रदेश के समस्त जनपदों से यथावांछित पर्याप्त/ प्रस्ताव आवेदन पत्र नहीं हुए हैं। उक्त पुरस्कार हेतु आवेदन प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्धारित तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर, तक किया गया है। वर्ष 2024-25 के लिए गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु समय-समय पर जारी शासनादेशों के परिप्रेक्ष्य में सुसंगत प्रस्ताव/ आवेदन संस्तुति सहित समयबध रूप से शासन को उपलब्ध कराए।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती