December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजभरों के बल पर पार्टी खड़ाकर टिकट बेंचते हैं सुभासपा सुप्रीमो

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l राजभर समाज के ताकत के बल पर पार्टी खड़ा कर ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को केवल छलने का काम किया है। विधानसभा चुनाव जिसमें 17 सीटें मिलने के बावजूद भी ओमप्रकाश राजभर ने स्वयं एवं अपने पुत्र के अलावा किसी भी राजभर के बेटे को टिकट देकर चुनाव नहीं लड़ाया। इससे यह सिद्ध हो गया है कि ओमप्रकाश राजभर राजभर समाज के लिए भस्मासुर बन गए हैं। आगामी चुनाव तक यही राजभर समाज ओम प्रकाश रूपी भस्मासुर का राजनीतिक वध करेगा। उक्त बातें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने सिकन्दरपुर विधानसभा के कोथ आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी केवल बाप बेटा की पार्टी बनकर रह गई है, जिसका अगले चुनाव तक खात्मा तय है। ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को लॉलीपॉप दिखाकर वोट तो ले लिया लेकिन सत्ता में जाने के बाद समाज के लिए कुछ भी नहीं किया, यही नहीं अपने पुत्र के लिए एमएलसी अथवा राज्य सभा की सीट नहीं मिलने पर भाजपा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर गठबंधन तोङ दिया। राजभर ने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल सपा के साथ गठबंधन में हुआ और सपा से 17 सीट मिलने और छह विधायक जीतने के बाद भी अपने पुत्र को एमएलसी नहीं बनाए जाने के कारण ओमप्रकाश राजभर ने सपा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हुए सपा से भी गठबंधन तोड़ लिया। इस अवसर पर बड़े लाल चौहान, मनोज चौधरी, मनोज राजभर, राम दुलारे राजभर, अरविंद राजभर, प्रदेश हरिहर राजभर संबोधित किया। इस अवसर पर रामनिवास राजभर , लल्लन राजभर ,शेषनाथ राजभर, रामदेव राजभर , रमेश यादव बेल्थरा रोड, रामायण नवानगर, रमेश राजभर सहित । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्राम राजभर औऱ संचालन मोहन ने कियाl