
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख महासचिव चंद्रशेखर राजभर के नेतृत्व में, सोमवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजा। जातिय जनगणना कराने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बरहज तहसील में पहुँच कर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी को धन्यवाद ज्ञापित पत्र सौंपा। इस दौरान चंद्रशेखर राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह एक साहसिक निर्णय लिया है, जो भविष्य में शोषित वंचित समाज के लोगो के समुचित भागीदारी का आधार बनेगा। प्रधानमंत्री के इस निर्णय को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस दौरान अभिनन्दन राजभर,चुन्नीलाल, भानुप्रकाश, रामू पासवान, संदीप, वीरेन्द्र कुमार, बृजेश राजभर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।