Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेश के सपूत सूबेदार हरी बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

देश के सपूत सूबेदार हरी बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 3:15 बजे पहुंचेगा पार्थिव शरीर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। देश की रक्षा में एक और वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। गोरखा रेजीमेंट की 3/8 जी.आर. यूनिट के सूबेदार हरी बहादुर सिंह, निवासी नेपाल प्रदेश नंबर-5, बुटवल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
सूबेदार हरी बहादुर सिंह की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव और गोरखा समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। साथियों ने बताया कि वे हमेशा देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।
शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर 3:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां सेना और प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृहक्षेत्र भेजा जाएगा।
भारत माँ के इस सपूत ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देकर एक बार फिर साबित कर दिया कि गोरखा रेजीमेंट की रगों में बहती है वीरता की अमर गाथा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments