Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरविवार को भी खुले रहेंगे उप निबंधक कार्यालय

रविवार को भी खुले रहेंगे उप निबंधक कार्यालय

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। नवरात्र पर्व के दौरान विलेख पंजीकरण की अधिक संभावना को देखते हुए जनपद के सभी उप निबंधक कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे।सहायक महानिरीक्षक निबंधन कुशीनगर बी.एस. वर्मा ने बताया कि सितंबर माह में अधिक संख्या में विलेख पंजीकरण होने की संभावना है। इस कारण रविवार के अवकाश वाले दिन भी कार्यालयों में सामान्य कार्य दिवस की भांति विलेख पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने उप निबंधक पडरौना सदर, हाटा, कसया, तमकुहीराज, कप्तानगंज एवं खड्डा को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ तथा अन्य संबंधित पक्षों को सूचित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
वर्मा ने बताया कि 28 सितंबर 2025, रविवार को अवकाश के दिन भी आमजन अपने विलेखों का पंजीकरण कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments