Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसफेद हाथी बना उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उखाड़ ले गए खिड़की और दरवाजे

सफेद हाथी बना उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उखाड़ ले गए खिड़की और दरवाजे

मईल/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के मौनागढ़वा गांव में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए 15 वर्ष पूर्व बनाई गई उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी बन कर रह गया है, भवन जर्जर हालात में पहुंच गया है और विभागीय उदासीनता के कारण भवन की खिड़कियों और दरवाजे को अराजक तत्व उखाड़ ले गए हैं। इसके बावजूद भी विभाग पर इसका रत्तीभर असर नहीं है।
मौनागढ़वा में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2008 में उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ,इसके प्रारंभ होने से मौनागढ़वा के अलावा तेलिया शुक्ल, बरेजी, डुमरियाकोल, कटियारी, देऊबारी, बढ़ौना आदि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होते। रात्रि के समय आपात स्थिति में जनता को बहुत राहत मिलती, लेकिन किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई। यहां पर महिलाओं का टीकाकरण और सुरक्षित प्रसव कराने की समुचित व्यवस्था बनी थी। इसे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही है कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित अस्पताल आज तक जनता को सुपुर्द नहीं हुआ, जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को बरहज, सलेमपुर और भागलपुर जाना पड़ता है। विभागीय उदासीनता के कारण रखरखाव के अभाव में अस्पताल का भवन जर्जर हो गया है, इतना ही नहीं उसकी खिड़कियों और दरवाजों को अराजक तत्व तोड़कर उठा ले गए हैं।
मौनागढ़वा के प्रधान डाक्टर जनार्दन कुशवाहा ग्रामीणों की सुविधा के लिए इस अस्पताल को चालू कराने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को पत्र भेजा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया डाक्टर राजेश झा ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराकर यथाशीघ्र जनता के लिए प्रारंभ किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments