Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatउपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर कराया समाधान

उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर कराया समाधान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नोनिया छापर में वर्षों पुराने रास्ते के विवाद का समाधान हो गया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इस मामले का निस्तारण किया।

उपजिलाधिकारी ने विवादित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और दोनों पक्षों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। इसके बाद उन्होंने राजस्व अभिलेखों, नक्शे और जमीनी हकीकत का अवलोकन करते हुए न्यायोचित निर्णय सुनाया।

इसे भी पढ़ें –लार पुलिस की बड़ी कामयाबी: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी संजीत पासवान देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार

ग्राम नोनिया छापर में एक आम रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बार-बार शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी ग्रामीण को आवागमन में बाधा नहीं होने दी जाएगी और रास्ते की सीमा सरकारी अभिलेखों के अनुसार ही तय की जाएगी।

इस दौरान नायब तहसीलदार भटनी हरि प्रसाद यादव, तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने मौके पर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए रास्ते को खुलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और अनावश्यक विवादों से बचने की अपील भी की।

इसे भी पढ़ें –हर कार्यकर्ता बने पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का सहभागी: मतदाता सूची को बनाएं त्रुटिरहित और निष्पक्ष — राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम

प्रशासन की इस तत्परता से ग्रामीणों में संतोष देखा गया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव और राजस्व विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments