Monday, October 27, 2025
HomeNewsbeatउपजिलाधिकारी दिशा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उपजिलाधिकारी दिशा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सलेमपुर, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदावर घाट पहुंचकर घाट की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के समय नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर श्रीराम यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने जलस्तर और घाट की भी जांच की तथा विद्युत विभाग को घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव ने बताया कि नगर पंचायत की टीम दिन-रात सफाई और व्यवस्था में जुटी है ताकि श्रद्धालु छठ महापर्व को सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न कर सकें।

इसे भी पढ़ें – 🌿 त्योहार की थकान मिटाने जाएं इन सुकून भरी जगहों पर – रिलैक्स करें मन, तन और आत्मा

इसे भी पढ़ें –“बिहार की सियासत में मचा महाभारत: दलबदल, वायरल वीडियो और ‘नचनिया’ बयान से गरमाया माहौल — लोकतंत्र की मर्यादा बनाम सत्ता की महत्वाकांक्षा”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments