
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
यूपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में श्री कन्हैया राम कृपाल पांडेय उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान धमऊर विकासखंड देसही देवरिया के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड के परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित किये l
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित पांडेय ने हाई स्कूल परीक्षा में 91% अंक प्राप्त कर जनपद में 18 वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शालिनी सिंह , सहित 87% अंक पाने वाली परिधि यादव,85% आंचल सिंह, 84% सोनम तिवारी ,गुलशन सिंह ,मधु मिश्रा ,अंशिका गुप्ता, सौम्या सिंह ,आयुष कुमार, आदि ने शानदार सफलता अर्जित किया है जिससे विद्यालय परिवार का मान सम्मान बढ़ा है l श्री पांडेय ने बताया कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।जो विद्यालय का एक शानदार इतिहास बना है।विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय परिवार में सभी शानदार सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।इस दौरान प्रबंधक कमलेश पांडेय श्री कन्हैया राम कृपाल पांडे उर्फ बाबा शिक्षण संस्थान धमऊर ने सभी के प्रति आभार जताया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार