
राजापाकड़ कुशीनगर( राष्ट्र की परम्परा)27 जून..
शासन के निर्देश के क्रम में नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी को रोकने हेतु आमजन में जन-जागरूकता लाने के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर स्कूलों में बच्चों को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के सन्दर्भ में क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखीबाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को जागरुक करने के लिए।

प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह ने छात्रों को समझाते हुए कहा है कि समाज में फैलने वाली सभी बुराइयों की जड़ नशीला पदार्थ है।इसके सेवन के साथ ही व्यक्ति व परिवार के पतन की शुरूआत हो जाती है।व्यक्ति शारिरिक,मानसिक,आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण से बरबाद हो जाता है।नशामुक्ति के बाद समाज में फैलने वाली गंदगी पर पूर्ण रूप से विराम लग सकता है इसलिए आप सभी लोग इस बात का संकल्प लें कि ना तो स्वयं नशीले पदार्थों का सेवन करेंगे नाहीं परिवार में किसी को करने देंगें। नशीले पदार्थो के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने तथा अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु आम जनता को जागरूक करना होगा और इस सामाजिक काम में आप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।इस अवसर पर डा0 सिराजुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा, इबराना परवीन, बृजेश पटेल,चन्द्रशेखर प्रसाद, सुनील गुप्ता, रणवीर सिंह व शिवकुमार पासवान आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर….
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट