Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसफलता प्राप्त करने पर छात्र छत्राओ को किया गया सम्मानित

सफलता प्राप्त करने पर छात्र छत्राओ को किया गया सम्मानित

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को नगरपालिका के सभागार में पब्लिक वेलफेयर कोचिंग के उन छात्र छत्राओ को जिन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद बरहज में चल रहे निशुल्क पब्लिक वेलफेयर कोचिंग के कक्षा दसवीं 12वीं के मेधावी छात्रों को उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव व नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व में मेडल देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में 12वीं के व 10वीं दसवीं के प्रथम, द्वितीय,स्थान सहित 10 और बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव और नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया। इसी अवसर पर छात्रों को निःशुल्क पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें आरडी, डीके विश्वकर्मा और दीपक जायसवाल रहे।
उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि 10वीं 12वीं की सफलता के उत्साह को अंत तक बनाए रखना है, और भविष्य में कुछ अच्छा करके दिखाना है। इस दौरान मनोज गुप्ता, रतन वर्मा, पवन कुमार, आनंद कुमार सिंह, सुमन मद्धेशिया, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के साथ मतदाता शपथ दिलाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments