July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वार्षिकोत्सव समापन समारोह में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

शिक्षा से ही राष्ट्र की समग्र उन्नति संभव है: सुभाष त्रिपाठी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध स्थानीय रामनारायण सिंह इन्टर कॉलेज रामनगर खजुरी पयागपुर वार्षिकोत्सव के समापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर एवं विशिष्ट अतिथि कपिल सिंह रहे। स्थानीय रामनारायण सिंह इन्टर कॉलेज रामनगर खजुरी में मनायें जाने वाले इस वार्षिकोत्सव का स्थानीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुये कार्यक्रम का शुभांरभ किया,तत्पश्चात बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई और मुख्यातिथि द्वारा अभिभावक व क्षेत्र वासियों पत्रकार बन्धुओं आदि के स्वागत के लिए बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि को बैज से अलंकृति करते हुए अंगवस्त्र प्रदान किया और हमेशा हमेशा स्मृति पटल पर बने रहने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया कर स्वागत किया, इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका नारायण ज्योति के दशम अंक का विमोचन एवं लोकार्पण किया।
विद्यालय की स्वस्थ परम्परा को अनवरत बनायें रखते हुए परिषदीय परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष स्वर्ण पदक प्रदान किया, इस क्रम में वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में सुकृति सिंह को, हाईस्कूल अनुसूचित जाति संवर्ग में प्रभात कुमार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हिमानी सिंह को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने लोकगीत नाटक क़व्वाली और विशेष कार्यक्रम के साथ सोशल मीडिया से संबन्धित एक विशिष्ट प्रहसन भी प्रस्तुत किया,इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन को लक्षित करते हुए कहा की शिक्षा से ही राष्ट्र की समग्र उन्नति संभव है इसके साथ ही उन्होंने शैक्षिक विकास के लिये विद्यालय को हर संभव सहायता देने का वचन दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर आये हुये समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,वार्षिकोत्सव के समापन समारोह के इस स्वर्णिम अवसर पर उप प्रधानाचार्य गिरवर प्रसाद त्रिपाठी के साथ साहित्य परिषद के मंत्री अमर बहादुर पटेल , वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, मिथिलेश कुमार राजेश यादव, शिवकुमार यादव , मकरंद सिंह , वीरेन्द्र कुमार दुबे, राकेश मिश्रा, किरन मिश्रा, पूनम देवी, कविता पांडेय , नारायण द्विवेदी, शिव कृष्ण गुप्ता ,ए आर पी व शिक्षक नेता राजेश कुमार मिश्र के साथ ही क्षेत्र के सहित अभिभावक गण एवं पत्रकार बन्धु मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के साहित्य परिषद के अध्यक्ष राजेश चौबे ने किया।