
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने तिलहर की किसान सहकारी चीनी मिल का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।चीनी मिल में पहुंचकर बच्चों ने ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की। मिल में चीनी बनने की प्रक्रिया को देखा और समझा।एक्सपोजर विजिट के तहत मिल के सहायक कर्मचारियों द्वारा मिल की मशीनरी के बारे में एवं चीनी निर्माण की प्रक्रिया में क्रेन द्वारा गन्ना डालने के स्थान से लेकर चीनी निकलने तक की पूरी प्रक्रिया दिखाते हुए तरह-तरह की जानकारी दी गई। एक्सपोजर विजिट का बच्चों ने खूब आनंद लिया।बच्चों को स्टेशनरी किट और जूट बैग,शर्ट, कैप , पानी बॉटल , भोजन के पैकेट और फल भी दिए गए।इस दौरान उ0प्र0प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आदेश सिंह तोमर, मंत्री अनंगपाल गौतम,विजिट प्रभारी आदित्य शर्मा,सत्यवीर सिंह,संजीव गंगवार , सुरजीत सक्सेना,विश्वनाथ प्रताप सिंह, रजत प्रताप सिंह,रामौतार, देशराज, प्रेमदास,शकुंतला देवी,आरती,तरन्नुम मालिक,सविता आदि शिक्षक मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव