विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) देवमुनि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं, संचारी रोग कहलाते हैं। इन पर नियंत्रण के लिए गत तीन अक्टूबर से शुरु अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसी बीच 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान के तहत मष्तिष्क ज्वर, डेंगू सहित मौसमी बीमारियों और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। विद्यालयों मे प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रैली मे दुंदुभि व नगाड़े के हाथ बैनर-पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां लिए 350 से अधिक छात्रो नारों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण, स्वच्छता, झाड़ियों की सफाई, जूता-मोजा पहनने, चूहों से बचने, मच्छर से बचने, शुद्ध पानी पीने, आसपास जल जमाव न होने देने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान देने, खुले में शौच न करने, नियमित स्नान करने, शरीर को साफ सुथरा रखने हेतु जागरूक किया। रैली मुसहर बस्ती, पूर्वी गुरवलिया, विजयपुर चौराहा, बाजार व गुरवलिया गांव का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर में पहुंची। इस दौरान पूर्व प्रधान जयंत शाही, शिक्षकगण महेश कुमार, समीर सिंह, राजीव कुशवाहा, शैलेंद्र प्रसाद, स्वतंत्र सिंह सहित आशी, अंकिता, प्रियंका, अमृता, अंकित, मन्नू, अनुज, रीतेश आदि छात्र मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि