July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रों ने निकाला तिरंगा रैली

देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)। मेरी माटी मेरा देश के तहत देवरिया खास स्थित युग निर्माण इंटरमीडिएट कॉलेज देवरिया के सभी शिक्षकों व छात्रों ने तिरंगा यात्रा एवं रैली का आयोजन किया। रैली को संगीता पांडे तथा सभासद रमेश मल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सभी छात्रों ने भारत माता की जय तथा 15 अगस्त अमर रहे का जयघोष करते हुए भगवान चौराहा से होते हुए हनुमान मंदिर, परशुराम चौक ,भुजौली कॉलोनी होते हुए आगे बढ़े। रैली में बच्चों का दुगुना उत्साह देखकर राहगीर भी उत्साहित नारे लगा रहे थे। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ उमड़ पड़ी थी, सभी छात्र वंदे मातरम तथा अमर शहीदों को याद कर नारे लगा रहे थे, सभी छात्रों के हाथों में तिरंगा झंडा था मानो ऐसा मालूम होता था कि आज चारों तरफ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है,रैली के चारों तरफ से घूमती हुई फिर विद्यालय की में आकर समाप्त हो गई इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन, हरिशंकर मणि त्रिपाठी,अमित कुमार दुबे,डी एन मणि,शुभम मिश्रा, राम प्रताप सिंह, वर्षा साहनी, रेनू गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव ,प्रतीक्षा मणि आदि अध्यापक रैली के साथ रहे।